ओम प्रकाश रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। रावत मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति की जगह लेंगे। ज्योति का कार्यकाल 22 जनवरी को खत्म हो रहा है।
मध्यप्रदेश कैडर के 1977 बैच के आईएसएस ऑफिसर ओम प्रकाश रावत 23 जनवरी को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे। रावत वर्ष 2015 में चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त हुए थे। इससे पहले लवासा वित्त सचिव रह चुके हैं। वह भी 23 जनवरी से ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
64 वर्षीय रावत केंद्र सरकार समेत कई राज्यों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रावत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और ट्राइवल वेलफेयर में भी प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक एक मुख्य चुनाव आयुक्त होता है, जबकि दो अन्य चुनाव आयुक्त के पद होते हैं। राष्ट्रपति की ओर से दोनों चुनाव आयुक्त में से सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को ही मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति की मंजूरी दी जाती है।