लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का एक अजीबों गरीब मामला सामने आया जिसमे प्रशासन को करीब 12 करोड़ की चपत लगी है। आम तौर पर चूहे कपड़े कुतर देते और खाना खा लेते हैं। लेकिन चूहे सड़क भी खा सकते हैं। वो भी ऐसी वैसी सड़क नहीं, 12 करोड़ रुपए की सड़क कुतर दी।
यह चौंकाने वाली खबर यूपी के मुरादाबाद से सामने आई है। यहां 12 करोड़ रुपए की लागत से कुछ महीने पहले सड़कें बनीं। लेकिन कुछ ही दिनों में उन सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए। जब सवाल उठने लगा कि कुछ महीने पहले बनी सड़क पर अचानक गड्ढे कैसे बन सकते हैं? तो हैरान करने वाला जवाब प्रशासन की तरफ से मिला है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अफसरों का दावा है कि सड़क तो इसलिए खराब हुई, क्योंकि चूहों ने खा ली है।
OMG!! यहाँ चूहे खा जाते हैं सड़कें !
OMG!! Here streets gets eaten by rats