भोपाल- प्रदेश में समय पर इलाज नहीं मिलने से एक महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि संडे होने के कारण अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, ऐसे में महिला को सही समय पर उपचार नहीं मिल सका।
ये पूरा मामला अनूपपुर जिले का है, जहां गढ़ीदादर निवासी महिला रुग्गी बाई की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने पर घबराए परिजन उसे राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन यहां घंटों तक उन्हें इलाज पाने के लिए इंतजार करना पड़ा।
समय पर इलाज नहीं मिलने से महिला की हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई। रुग्गी बाई की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल आने पर उन्हें एक भी डॉक्टर ऑन ड्यूटी नहीं मिला। डॉक्टर नहीं होने से देरी से उपचार शुरू हुआ, जिसने महिला की जान ले ली।
उन्होंने आरोप लगाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर रविवार को डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आते। इमरजेंसी होने पर उन्हें फोन करके बुलाया जाता है, इसमें भी वो कई घंटों बाद अस्पताल पहुंचते हैं। वहीं मामले में फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आ सका है।
रविवार को डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं, महिला की मौत
On Sunday doctor Not on duty, woman’s death