फतेहपुर: थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस ने शनिवार सुबह को समय करीब 11 बजे बिना नम्बर की स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा । शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष विजय कुमार राय को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि ऐरायां सादात निवासी मोहम्मद कामरान उर्फ उर्फी पुत्र रियाज़ चोरी की एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार (बिना नम्बर की) को अल्लीपुर भादर – खागा मार्ग से कहीं बेचने ले जा रहा है।
जिस पर थानाध्यक्ष अपने साथ उपनिरीक्षक व मयहमराही फोर्स सहित पीछा करते हुए उक्त चोरी की गाड़ी सहित अभियुक्त को अल्लीपुर भादर गांव के आगे गिरफ्तार कर लिया । इतना ही नहीं गाड़ी में सपा अल्पसंख्यक सभा फतेहपुर का स्टिकर भी चिपका पाया गया ।
गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूरी घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि अभियुक्त ने चोरी की गाड़ी को कुबूल करते हुए बताया है कि ये गाड़ी उसने दिल्ली से चोरी करके लाया था जिसे आज बेचने के इरादे से ले जा रहा था । अभियुक्त के खिलाफ 41/411/413 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया । गिरफ्तार करने वालों में थानाध्यक्ष विजय कुमार राय, उप निरीक्षक राधेश्याम द्विवेदी, एच सी पी सूर्यभान त्रिपाठी, आरक्षी अतुल परिहार व नवनीत कुमार उपस्थित रहें ।
रिपोर्टर – सरवरे आलम