डिंडौरी : आदिवासी जिले में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएसएनएल के कर्मचारी के खाते से ठगी करते हुए ठगों ने 1 लाख 10 हजार पार कर दिए। कर्मी को इस बात का पता तब चला जब वह अपने खाते से पैसा निकालने ए टी एम पंहुचा। जहा उसके खाते में पैसा नहीं होना बताया गया। यही नहीं बैंक खाते में जमा हुई इस माह की सेलेरी भी ठगों ने ऑनलाइन निकाल लिए ,जिसकी शिकायत करने बीएसएनएल कर्मी कोतवाली थाना पंहुचा ,वही पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी है।
पूरा मामला डिंडौरी कोतवाली के हंसनगर ,ग्राम देवरा निवासी बुधराज सिंह का है जो पेशे से अमरपुर ब्लाक में बीएसएनएल ने टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है। जिसके पास 27 सितम्बर को बम्बई से एक फ़ोन आया। जिसमे ठग ने बुधराम से ए टी एम् कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी मांग रहा था। लेकिन बुधराम ने जानकारी नहीं दी ,वही जब बुधराम sbi के एटीएम बैंक पंहुचा तब पता चला की उसके खाते से पूरा पैसा निकाल लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी है।
पीढित बुधराज ने बताया की उसके खाते से पूरा पैसा निकल गया है। 27 तारीख को उसके नंबर पर 8405033262 नंबर से बोम्बे से फ़ोन आया था। कॉलर उससे एटीएम कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी मांग रहा था लेकिन बुधराज ने जानकारी नहीं दी। बुधराज जब अपने खाते से पैसा निकलवाने बैंक पंहुचा तो उसके खाते में पैसा ही नहीं था ,जिसकी शिकायत उसने कोतवाली में की।
कोतवाली प्रभारी एस एल मरकाम ने बताया की अज्ञात कॉलर ने बुधराम के खाते से लगातार 2-2 हजार रु निकालते हुए 1 लाख 10 हजार रु निकाल लिए जिसकी शिकायत पर उक्त ठगों के खिलाफ मामला दराज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट @दीपक नामदेव