उनके डिजाईन किये गए इन कारों में हैंडबैग कार, जूता कार, हेलमेट कार, कैमरा कार, टॉयलेट कार, कंडोम कार, बर्गर कार सहित कई ऐसे ही अनोखे मॉडल शामिल है। इन कारों को वहां जाकर देखा जा सकता है।
देश में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके अपनाए जा रहे है, अब तेलंगाना में लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना कार तैयार किया गया है। तेलंगाना के सुधा कार म्यूजियम के कन्याबोइना सुधाकर ने कोरोना कार को डिजाईन किया है। इसकी मदद से वह राज्य में कोरोना के रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाना चाहते है। कोरोना कार के डिज़ाइनर सुधाकर ने कहा कि पुलिस आदि सहित कोई भी सरकारी एजेंसी इसमें दिलचस्पी दिखाते है तो वह इस कार का उपयोग जनता तक जागरूकता फैलाने के लिए करना चाहते है।
उन्होंने बताया कि इस कार में 100 सीसी का इंजन लगाया गया है। इसमें छह पहिये लगाये गए है तथा सिर्फ एक सीट है। इस कोरोना कार में फाइबर बॉडी का उपयोग किया गया है तथा यह कार 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है। इस कोरोना कार को हरे रंग में र्रखा गया है तथा कोरोना वायरस जैसा डिजाईन गया है ताकि इससे लोग भी डर सके। इसके साथ ही सुधाकर ने अपने म्यूजियम ऐसी तरह की कार को डिस्प्ले किया है।
उनके डिजाईन किये गए इन कारों में हैंडबैग कार, जूता कार, हेलमेट कार, कैमरा कार, टॉयलेट कार, कंडोम कार, बर्गर कार सहित कई ऐसे ही अनोखे मॉडल शामिल है। इन कारों को वहां जाकर देखा जा सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी डबल डेकर का निर्माण किया है जो कि छोटे बाइक की लिस्ट में शामिल हो गयी है। वे अलग अलग समय पर लोगो को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार को डिजाईन का निर्माण करते है।
उन्होंने बताया कि ‘अलग अलग समय पर अलग अलग चीजों के लिए मैंने सोसायटी को वापस देने के लिए इन कारों का निर्माण किया है। वर्तमान में लोगों को यह समझाना बहुत जरुरी है कि इस समय घर में रहना तथा सुरक्षित रहना जरुरी है और कोरोना कार यह काम करता है।’
देश में कई तरह से लोगों को जागरूक करने का काम हो रहा है। हाल ही में कई राज्यों की पुलिस ने कोरोना हेलमेट पहनकर लोगों को समझाने का काम किया है ताकि वे घर से बाहर ना निकलने।