‘जूडी’ के लिए रिनी जैलवेगर बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं, जबकि कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। ‘पैरासाइट’ ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बन गई। वहीं एक्टर वॉकीन फिनिक्स ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है, उन्हें ये अवार्ड फिल्म ‘जोकर’ के लिए मिला है।
लॉस एंजलिस: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स यानि 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह का भव्य आयोजन रविवार रात हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हुआ, शो की शुरुआत में ही हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता, ये ब्रैड के करियर का एक्टर के तौर पर पहला ऑस्कर अवॉर्ड है तो वहीं एक्टर वॉकीन फिनिक्स ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है, उन्हें ये अवार्ड फिल्म ‘जोकर’ के लिए मिला है।
Oscars 2020: Joaquin Phoenix wins Best Actor for ‘Joker’
Read @ANI Story l https://t.co/UplzdHhdv4 pic.twitter.com/a7A4N0ivEV
— ANI Digital (@ani_digital) February 10, 2020
जबकि ‘जूडी’ के लिए रिनी जैलवेगर बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं, जबकि कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। ‘पैरासाइट’ ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बन गई।
#Oscars2020 : Renee Zellweger wins Best Actress for her role in the biopic ‘Judy’. (file pic) pic.twitter.com/Jq4xxFsWqU
— ANI (@ANI) February 10, 2020
#Oscars2020: Brad Pitt wins the Best Supporting Actor for ‘Once Upon a Time in Hollywood’. (File pic) pic.twitter.com/m9Y9VoO1Yd
— ANI (@ANI) February 10, 2020
ये ब्रैड के करियर का एक्टर के तौर पर पहला ऑस्कर अवॉर्ड है, उन्हें फिल्म ‘वंस ऑपन ए टाइम इन अमेरिका’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है, इस फिल्म ने प्रोडक्शन डिजाइन का भी खिताब अपने नाम किया।
Look who stopped by the #Oscars Thank You Cam: @LauraDern pic.twitter.com/vrKsqteniH
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
एक्ट्रेस Laura Dern ने फिल्म मैरिज स्टोरी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता, खास बात ये है कि Dern अपना बर्थ डे भी मना रही हैं. उन्होंने अपनी ऑस्कर स्पीच में कहा कि ये उनका बेस्ट बर्थ डे गिफ्ट है।
#Oscars2020: Laura Dern wins the Oscar for Best Actress in a Supporting Role pic.twitter.com/73gsytUU8y
— ANI (@ANI) February 10, 2020
बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर अवॉर्ड मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन की जोड़ी को मिला है, उन्हें ये ऑस्कर वॉर पीरियड फिल्म 1917 के लिए मिला है।
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/GUG4wQSgfT
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
टॉय स्टोरी 4 को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है तो वहीं फिल्म 1917 ने जीता बेस्ट सिनेमाटोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/sO1iSgrOI5
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में ‘हेयर लव’ ने जीता ऑस्कर अवार्ड तो वहीं ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर पैरासाइट को मिला
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/5uwt7A2rhg
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
कॉस्ट्यूम डिजाइन में ‘लिटिल वुमन’ को और डॉक्युमेंट्री फीचर कैटिगरी में ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ को मिला ऑस्कर अवॉर्ड।
#Oscars Moment: Michael McCusker and Andrew Buckland accept the Oscar for Best Film Editing for their work on @FordvFerrari. pic.twitter.com/mCl2uxwT7R
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
चर्चित फिल्म फोर्ड vs फेरारी ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर जीत लिया है. इस फिल्म को जेम्स मैनगोल्ड ने डायरेक्ट किया है, बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म 1917 को मिला है. सैम मेडेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रथम विश्व युद्ध के दौर को दिखाया गया था।
#Oscars Moment: @ParasiteMovie wins for Best International Feature Film. pic.twitter.com/sYovKBNltL
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020