नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी में एसपी-कांग्रेस गठबंधन की जीत का भरोसा जताया है। एग्जिट पोल्स में यूपी में बीजेपी के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह एग्जिट पोल्स पर कुछ नहीं बोल सकते। राहुल गांधी ने कहा कि एग्जिट पोल्स का हश्र भी बिहार जैसा होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारा गठबंधन जीत रहा है। ऐसे एग्जिट पोल्स को हम बिहार में भी देख चुके हैं। इस पर कल बात करेंगे।’
गौरतलब है कि यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आ रहे हैं, लेकिन तमाम एग्जिट पोल्स ने यूपी में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया है। राहुल गांधी ने जहां बिहार का हवाला देकर एक तरह से एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर सवाल किया। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने तो एग्जिट पोल्स को पूरी तरह फर्जी बताया है। एसपी महाचिव रामगोपाल यादव ने कहा, ‘मेरे पास सूचना है कि चैनलों ने दबाव में आकर कुछ दिन पहले ऑरिजिनल एग्जिट पोल्स को बदल दिया।’
एग्जिट पोल्स में एसपी-कांग्रेस गठबंधन को पिछड़ता दिखाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ‘सेक्युलर एकता’ का पासा फेंक चुके हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक साथ आना होगा, यह धर्मनिरपेक्ष ताकतों की नैतिक जिम्मेदारी है। उनका साफ इशारा मायावती की बीएसपी की तरफ है। हालांकि बीजेपी ने चुनाव बाद एसपी-बीएसपी में गठबंधन की अटकलों को लेकर तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘जुगाड़ की सरकार के जो लोग सपने देख रहे हैं, वो सपने सपने ही रहेंगे।’
गौरतलब है कि 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में 7 चरणों में चुनाव हुए। एसपी और कांग्रेस ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा। अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने कुछ जगहों पर संयुक्त रोड-शो और रैलियां भी की। वहीं, बीएसपी अकेले चुनाव मैदान में थी जबकि बीजेपी अपना दल जैसे छोटे सहयोगियों के साथ चुनाव मैदान में थी।