Pak Afghan border Tension: बलूचिस्तान में अफगान बलों की गोलीबारी में 11 लोगों की मौत
Pak Afghan border Tension। पाकिस्तान और उसके पड़ोसी देश अफगानिस्तान में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। बलूचिस्तान सीमा पर अफगान बलों की फायरिंग में 11 बलूच नागरिकों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी सेना ने भी फायरिंग में 11 आम बलूच नागरिकों की मौत की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर रोज ही हजारों लोगों की आवाजाही होती है और जिनमें व्यापारी, पाकिस्तान में चिकित्सा उपचार की मांग करने वाले अफगान और रिश्तेदारों से मिलने वाले लोग शामिल हैं।
शुरुआत में पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग में कम से कम 6 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली थी, जबकि 17 अन्य घायल हो गए थे। पाकिस्तान सेना की ओर से बताया कि कि अफगानी सैन्य बलों की ओर से बेवजह और अंधाधुंध फायरिंग के कराण एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए और 6 नागरिकों सहित 11 अन्य लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तानी सेना ने नपी-तुली प्रतिक्रिया देते हउ कहा कि इस इलाके में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने से परहेज किया जाना चाहिए। पाकिस्तान ने स्थिति की गंभीरता को उजागर करने के लिए काबुल में अफगान अधिकारियों से भी संपर्क किया है और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि पाक अफगान सीमा पर स्थित स्पिन बोल्डक के बीच हजारों लोग रोज ही आवाजाही करते हैं।