नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर शिलान्या ससमारोह के लिए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा है। इमरान खान ने सिद्धू को पाकिस्तान आकर कोरिडोर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए दावत दी है। बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान 28 नवंबर को और भारत में राष्ट्रपति कोविंद और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह 26 नवंबर को कोरिडोर का शिलान्यास करेंगे।
पाक से न्योता मिलने के बाद सिद्धू ने कहा है कि वो विदेश मंत्रालय से पाक जाने की इजाजत मांगेगे और अनुमति मिली तो पाक जाएंगे। इससे पहले भारत सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में कॉरिडोर निर्माण को मंजूरी दी। भारत सरकार सीमावर्ती शहर डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक कॉरिडोर का निर्माण कराएगी। वहीं पाक ने भी इसको हरी झंडी दे दी है।
गुरु नानक जी की 550वीं जयंती अगले वर्ष मनाई जाएगी। इससे पहले गुरुवार को पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस कॉरिडोर के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का धन्यवाद किया। सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा, धन्यवाद इमरान खान. हम इस सकारात्मक कदम का स्वागत करते हैं। यह मानवता के लिए एक बड़ी सेवा है।
बता दें कि अगस्त में इमरान खान ने जब पीएम के पद की शपथ ली थी तब भी नवजोत सिंह सिद्धू को बुलाया था और वो गए भी थे। इस दौरान ही उनके और पाक के आर्मी चीफ के बीच करतारपुर बॉर्डर खोलने को लेकर बात हुई थी। जिसके बाद दोनों देशों की सरकारों ने भी इसको लेकर हामी भरी। बता दें कि इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ही राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर रहे हैं। इमरान खान पाकिस्तान के लिए तो सिद्धू भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं। दोनों के बीच क्रिकेट खेलने के समय से दोस्ती है, जो उनके सियासत में आने के बाद भी जारी है। सिद्धू कई दफा इमरान खान की तारीफ करते रहे हैं।