पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। बाबर ने 11,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी शानदार फॉर्म बरकार रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। सबसे कम पारियों में 11,000 इंटरनेशनल रन पूरा करने के मामले में बाबर ने एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच से पहले बाबर के खाते में कुल 10,947 रन थे। बाबर ने 3122 टेस्ट रन और 4664 वनडे इंटरनेशनल रन बनाए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उनके खाते में 3216 रन दर्ज हैं।
इससे पहले बाबर आजम ने सबसे तेज 10,000 इंटरनेशनल रनों के मामले में भी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था। बाबर आजम ने 251 पारियों में यह कारनामा किया है, वहीं विराट कोहली ने 261 पारियों में 11,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया।
मोहम्मद रिजवान 69 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।