श्रीनगर – पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ा। पाक की ओर से की गई फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य जख्मी हो गए। शुक्रवार देर रात से पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने बीएसएफ की नौ चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की। इसमें भारतीय सीमा में चल रहे काम में लगे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से शाम पांच बजे के करीब फायरिंग शुरू हो गई थी। इस फायरिंग में पुलिया के निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों को गोली लग गई। इसमें एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, जबकि दो अन्य का सांबा के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर संघर्षविराम (सीजफायर) पर सितंबर में सहमति बनी थी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजर्स के डीजी स्तर की वार्ता में सीजफायर पर सहमति बनी थी। दोनों देशों के बीच डेढ़ साल से ज्यादा समय बाद डीजी स्तर की बातचीत हुई थी। इससे पहले 2013 में लाहौर में दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी।