पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमबुल को एक प्राइवेट पार्टी में डांस परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया था। जिसके बाद सुमबुल को उसके घर में घुसकर 11 गोलियों से उसको भूना गया है।
फेमस पाकिस्तानी अभिनेत्री और सिंगर सुमबुल खान की 11 गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने हाई प्रोफाइल पार्टी में पाकिस्ताने के रईसों के लिए डांस करने से मना कर दिया था। घटना पाकिस्तान के मर्दन शहर में हुई।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमबुल को एक प्राइवेट पार्टी में डांस परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया था। जिसके बाद सुमबुल को उसके घर में घुसकर 11 गोलियों से उसको भूना गया है।
इस मामले में पाकिस्तान के पुलिस का नाम आ रहा है और उसको गिरफ्तार भी कर लिया गया है। घटना शनिवार 3 फरवरी की है। दरअसल सुमबुल से एक प्राइवेट पार्टी में डांस करने के लिए काफी दिनों से बात चल रही थी लेकिन वह बार-बार मना कर रहीं थी।
इसके बाद बीते शनिवार को तीन लोग उसके घर में जबरदस्ती घुसकर उसको किडनैप करने की कोशिश करने लगे। बाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रही है कि सुमबुल खान के घर में घुसे तीन लोगों में एक शख्स पुलिस वाला है। जिसे गिरफ्तार कर लिया है और दो अभी भी फरार है
पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों कई महिला कलाकार पर हमला हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले लाहौर में डांसर किसमत बैग की हत्या की गई थी। सुमबुल की हत्या के बाद पाकिस्तान में काफी आक्रोश है। मशहूर फैशन डिजाइनल माहीन खान ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घर से बाहर निकलें और उनका साथ दें।