पठानकोट: पंजाब के पठानकोट में भारत-पाक सीमा के नजदीक ड्रोन देखे जाने की खबर है। डिंडा पोस्ट पर पाकिस्तान की तरफ से यह ड्रोन गतिविधि की गई है। सीमा पर मुस्तैद जवानों ने जैसे ही पाकिस्तानी ड्रोन को देखा, वैसे ही उस पर फायरिंग की है। हालांकि फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। बीएसएफ पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
बता दें कि भारत-पाक सीमा से सटे बमियाल सेक्टर में शनिवार को पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान में बीएसएफ और स्वैट कमांडो की टीम भी शामिल रही। बमियाल चौकी प्रभारी तरसेम सिंह के नेतृत्व में भारत-पाक सीमा से सटे खेतों, सुनसान इलाकों और नदी किनारे तलाशी अभियान चलाया गया।
चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे हर संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर नजर रखें। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध दिखाई दे तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। वहीं, एसएसपी पठानकोट गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि बमियाल सेक्टर पाकिस्तान से सटा होने के कारण संवेदनशील है। पुलिस और बीएसएफ सुरक्षा तंत्र को मजबूत रखने के लिए हर वक्त सतर्क रहती है।