इस्लामाबाद- पाकिस्तान की एक महिला को एक पुरूष पर तेज़ाब फेंकने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है ! बताया जाता है कि इस पुरूष ने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया था !
आधिकारी बताते हैं कि मोमेल माई का सदाकत अली के साथ लंबे समय से रिश्ता था, लेकिन वो इस पर ग़ुस्सा थी कि वह उससे शादी नहीं करेगा !
माई कहती हैं कि उसने हमला होने के बाद ख़ुद की सुरक्षा के लिए तेज़ाब फेंका था ! अली के शरीर का 50 फ़ीसदी हिस्सा जल गया है और मुल्तान के अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है !
पाकिस्तान में हर साल तेज़ाब फेंके जाने के सैकड़ों मामले सामने आते हैं ! लेकिन ये अनोखा मामला है जहां किसी महिला ने पुरूष पर तेज़ाब फेंका है !
स्थानीय पुलिस ने बीबीसी संवाददाता को बताया कि गुरुवार सुबह माई ने अली पर हमला किया ! स्थानीय पत्रकार बताते हैं कि अली को माई के घर से चिल्लाते हुए बाहर निकलते देखा गया !
एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि सदाकत तेज़ाब फेंके जाने पर एकदम पलट गया जिससे तेज़ाब ने उसकी पीठ को जलाया, चेहरे को नहीं !
अली और माई, दोनों की अलग अलग शादियां हो रखी थीं लेकिन वो लंबे समय से एक साथ रह रहे थे ! पुलिस ने आगे बताया कि माई अपने पति को तलाक़ देना चाहती थी और सदाकत से शादी करना चाहती थी ! [एजेंसी]