जापानी कंपनी पैनासोनिक ने भारत में 2.5D कर्व्ड स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Eluga Arc 2 लॉन्च किया है. इस ड्रैगनट्रेल ग्लास और मेटल बॉडी वाले फोन की कीमत 12,290 रुपये है।
5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है। इसकी बैट्री 2,450mAh की है और यह एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने करीब इसी कीमत का Eluga Arc लॉन्च किया था जिसमें 4.7 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया था।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G और VoLTE सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यूएसबी ओटीजी, वाईफाई हॉट स्पॉट, वाईफाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर शामिल हैं।
Read more: Panasonic का जबरदस्त बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्टफोन
Read more: Panasonic 3GB रैम वाला स्मार्टफोन 8,990 रुपये में
Read more: ये हैं दुनिया के 10 सबसे सस्ते स्मार्टफोन !
Read more: बेहद कम कीमत में नोकिया के दो स्मार्टफोन !
Read more: HTC Desire 626 स्मार्टफोन के दाम में भारी कमी !
स्मार्टफोन की खबरें पढ़नें के लिए लॉगऑन करें www.teznews.com