खंडवा : भारतीय आत्मा के नाम से प्रसिद्ध पद्मश्री स्वर्गीय पंडित माखनलाल जी चतुर्वेदी के जन्मदिवस पर तीन पुलिया चौराहे स्थित प्रतिमा पर शहर के गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों द्वारा उन्हें पुष्पांजलि दी गई। इस अवसर पर पत्रकारों ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन का अलख जगाने में पंडित माखनलाल चतुर्वेदी का अहम योगदान रहा। उनके अखबार कर्मवीर ने क्रातिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अलख जगाई थी। पत्रकारिता और साहित्य जगत में माखनलाल जी को सदैव याद किया जाता रहेगा। उपस्थित जनों ने दादा की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर उनसे जुड़े संस्मरणों को याद किया गया। इस अवसर पर उदय मंडलोई, देवेन्द्र जैन, मनीष करे, जगदीश चंद्र चौरे, सुनील जैन, अनंत माहेश्वरी, निशात सिद्दीकी, नासिर हुसैन, हर्ष उपाध्याय, हरेन्द्रनाथ ठाकुर, जितेन्द्र राठौर, नासिर हुसैन, निशांत शुक्ला, अभिलेख यादव, सद्दाम खान, तुषार सेन और उपाधिधारक पत्रकार संघ के सदस्य उपस्थित थे।
हट गई शराब दुकान
तीन पुलिया चौराहे पर माखनलाल जी की प्रतिमा के पास बनी शराब दुकान हट गई। वर्षो से पत्रकार और सामाजिक संगठनों की मांग थी कि यहां की शराब दुकान को किसी और स्थान पर परिवर्तित किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रहवासी क्षेत्रों से शराब दुकानें हटा दी गई है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए यहां की दुकान भी परिवर्तित हुई है। पत्रकारों द्वारा इस स्थान पर पत्रकार भवन बनाए जाने की मांग की है।