नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। राफेल को लेकर संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों और अन्य सहयोगी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कैग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है।
ससंद परिसर के बाहर कांग्रेस के सांसद पोस्टर बैनर लेकर मोदी सरकार का विरोध हो रहा है। राज्यसभा में कैग रिपोर्ट पेश की जा रही है वहीं लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित हो चुकी है।
Delhi: Earlier visuals of protest by Congress party, in the Parliament premises over Rafale deal. pic.twitter.com/7ciCSjXmO4
— ANI (@ANI) February 13, 2019
बीते मंगलवार को राहुल गांधी ने राफेल विवाद को लेकर एक गुप्त ईमेल की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा साझा की थी। एयर-बस की आधिकारिक ईमेल पर 28 मार्च 2015 को किया गया था। जिसमें एक गोपनीय बैठक का जिक्र करते हुए सुझाव दिया गया था कि जितनी जल्दी हो उसे बुलाया जाए। ईमेल के विषय में लिखा था- अंबानी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल सौदे पर संसद में टेबल होने वाली सीएजी रिपार्ट में संभावित रूप से मूल्य का डिटेल्स नहीं होने के सवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, ये चौकीदार ऑडिटर जनरल रिपोर्ट है जिसे चौकीदार ने ही बनाया है तो ऐसी किसी रिपोर्ट से क्या उम्मीद की जा सकती है।