नई दिल्लीः लोकसभा में भारी हंगामे के बीच नागरिकता संशोधन विधेयक पास हो गया है। विधेयक के विरोध में 80 तो पक्ष में 311 वोट पड़े। माना जा रहा है कि मंगलवार को इसे राज्यसभा में पेश किया जा सकता है। जिसके लिए भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी की है। इसके अलावा राज्यसभा में आज शस्त्र संशोधन विधेयक को पेश किया जाएगा। वहीं गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के अग्निकांड पर तो रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी में भारत की स्थिति के को लेकर बयान देंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों को 10 और 11 दिसंबर के लिए व्हिप जारी की है।
दिल्ली के अनाज मंडी में चल रही अवैध फैक्ट्री में रविवार तड़के आग लगने से 43 लोगों को मौत हो गई थी। इस मुद्दे को भाजपा ने सोमवार को राज्यसभा में उठाया था। आज इसपर गृह मंत्री अमित शाह बयान देंगे।
लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में शस्त्र संशोधन विधेयक को पेश किया जाएगा। इस विधेयक में अवैध हथियार रखने वालों को उम्रकैद और विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग करके लोगों की जान जोखिम में डालने वाले को दो साल की कैद या एक लाख रुपये के जुर्माने या फिर दोनों का प्रावधान है। इसके अलावा कुछ नए तरह के अपराधों को भी विधेयक में शामिल किया गया है।
लोकसभा में विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि हर्ष फायरिंग को लेकर यह गलत धारणा है कि ऐसे मौकों पर लाइसेंसी हथियारों से किसी की जान नहीं जाती है। उन्होंने बताया कि 2016 में उत्तर प्रदेश में 191, बिहार में 12 और झारखंड में 14 लोगों की जान लाइसेंसी हथियारों से की गई हर्ष फायरिंग के कारण गई है।