मैं इन चीजों में दखल नहीं देता हूं, मैं कोई विवादित बयान देने में भी विश्वास नहीं रखता हूं लेकिन सब जानते हैं कि जब किसी को मारने की बात आती है तो मुझसे बेहतर इंसान कोई नहीं है।
नई दिल्ली: अभिनेता से नेता बने पंजाब के गुरदासपुर से सासंद सनी देओल अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में हैं, पठानकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सनी देओल ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारी लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने गलत व्यक्ति को चुन लिया है।
मैं इन चीजों में दखल नहीं देता हूं, मैं कोई विवादित बयान देने में भी विश्वास नहीं रखता हूं लेकिन सब जानते हैं कि जब किसी को मारने की बात आती है तो मुझसे बेहतर इंसान कोई नहीं है।
Sunny Deol in Pathankot: I have been told state govt employees harass ppl saying they elected wrong person. I don’t interfere in such trivial issues. I don’t believe in making controversial remarks but everyone knows no one is better than me when it comes to beating up someone. pic.twitter.com/Q6t8ZW7wCO
— ANI (@ANI) February 17, 2020
सनी के इस बयान पर कांग्रेस को मिर्ची लग गई है, भोआ विधानसभा से कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि एक एक्टर को नेता बनाना उनकी पार्टी की गलती है, सनी देओल के पास राजनीति की कोई जानकारी ही नहीं है, गलती बीजेपी की है, मैं नहीं जानता कि किस मजबूरी में सनी राजनीति में आए हैं, वह आज भी ऐसे ही नाच रहे हैं जैसे पहले फिल्मों में नाचते थे।
आपको बता दें कि सनी देओल शनिवार से राज्य के तीन दिन के दौरे पर हैं, हाल ही में जब उनके विरोधियों ने गुरदासपुर में ‘लापता सनी देओल’ के पोस्टर लगाए थे , तब भी उन्होंने अपने विरोधियों को बहुत ही शालीनता के साथ जवाब दिया था, उन्होंने फेसबुक पर Video संदेश जारी करके कहा था कि मुझे पता चला है कि मेरे विरोधी मेरे बारे में बकवास बातें कर रहे हैं।
मैं उनसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि ये आपका या मेरा काम नहीं है। यह जनता का काम है और हम सब उन्हीं के लिए काम करते हैं। उन्हें खुश होना चाहिए। मैं उनसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि उन्हें जनता के लिए काम करना चाहिए और मैं आपसे संपर्क करूंगा। हम सब यहां जनता के लिए ही हैं।