गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच बात बिगड़ती नजर आ रही है। पाटीदारों को आरक्षण देने को लेकर हार्दिक पटेल की अगुआई वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेताओं और कांग्रेस के बीच शुक्रवार को बैठक होनी थी लेकिन अब यह रद्द हो गई है।
इसके साथ ही पाटीदार नेताओं ने कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कहा है कि वो इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करे नहीं तो उनका विरोध किया जाएगा। समिति के अनुसार अगर कोई अंतिम फॉर्मूला नहीं दे सकी तो समिति उसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
पाटीदार नेता दिनेश बमभानिया ने एक बयान में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमें मिलने के लिए बुलाया था लेकिन कोई मिलने नहीं आया। लगातार संपंर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। यह हमारा अपमान है। खबर है कि पाटीदार समिति और कांग्रेस के बीच चुनाव में सीटों को लेकर भी मतभेद हैं। पाटिदार आंदोलन समिति ज्यादा सीटें मांग रही है वहीं कांग्रेस इसके पक्ष में नहीं है।