कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। येदयुरप्पा सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि जो देशभक्त मुसलमान होगा, वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ही वोट करेगा। जबकि, पाकिस्तान की पैरवी करने वाले मुस्लिम बीजेपी को वोट देने से कतराएंगे।
कर्नाटक की बीजेपी सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने रविवार को एक कार्यक्रम में ये बयान दिया।
उन्होंने कहा, ‘अखंड भारत हर किसी की तमन्ना है। ऐसा इसलिए नहीं हो पा रहा है, क्योंकि राजनीतिक नेताओं के एक वर्ग को डर है कि उन्हें मुसलमानों का वोट नहीं मिल पाएगा।’
ईश्वरप्पा ने आगे कहा, ‘मैं तो कहता हूं कि जो भी मुसलमान देश से प्यार करता है, वो बीजेपी को जरूर वोट करेगा। सिर्फ पाकिस्तान समर्थक ही ऐसा करने से हिचकिचाएंगे।’
ईश्वरप्पा ने यह भी दावा किया कि शिवमोग्गा में उनके निर्वाचन क्षेत्र में 50,000 से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं और वह कभी भी उनसे वोट मांगने नहीं गए।
उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें (कांग्रेस विधायकों को) कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरे समुदाय कुरुबा के लगभग 8,000-10,000 मतदाता है और 50,000 से अधिक मुस्लिम वोट हैं। मैं आज तक वोट के लिए एक भी मुसलमान को सलाम ठोकने नहीं नहीं गया। मैंने 47,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की।’
येदयुरप्पा के मंत्री ने आगे कहा, ‘मैं यह क्यों कह रहा हूं जो पत्रकार इसे लिखें। एक राष्ट्रभक्त मुसलमान बीजेपी को वोट देगा, और जो पाकिस्तान समर्थक और राष्ट्रद्रोही हैं वे बीजेपी को वोट देने में संकोच करेंगे।’
बता दें कि केएस ईश्वरप्पा ने अप्रैल में लोकसभा चुनावों से पहले कहा था कि बीजेपी मुसलमानों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देगी, क्योंकि वे पार्टी में विश्वास नहीं करते।