अभिनेत्री पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट से खूब सुर्खियां बटोरती हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पायल रोहतगी ने राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा है। यही नहीं पायल रोहतगी ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया।
पायल रोहतगी ने कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा कि ‘पिछले 70 सालों से अपनी बकवास बंद करें। गुलाम नबी आजाद तो पाकिस्तानी आतंकवादी से भी ज्यादा वाहियात हैं। उन्हें कोई बताए कि अगर वह संसद में और ज्यादा बकवास बात करेंगे तो लोग उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर देंगे।’
पायल रोहतगी ने इसके अलावा अनुच्छेद 370 को लेकर कई ट्वीट किए। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘सभी भारतीयों को बधाई। 370 चला गया।’
हाल ही में ऑनलाइन खाना सर्विस कंपनी जोमैटो के एक कस्टमर ने डिलीवरी ब्वॉय से खाना लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वो गैर-हिंदू था।
कस्टमर ने ट्विटर पर इसकी शिकायत जोमैटो से की तो कंपनी ने कहा कि खाने कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है। इस ट्वीट के बाद पायल ने जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय का पुराना वीडियो शेयर किया है इसमे वो ऑर्डर से खाना खाते नजर आ रहा है।
इस वीडियो के साथ पायल ने लिखा, ‘सेक्युलर हिंदू धोबी… ना घर का ना घाट का। ग्राहक जूठा खाना खाने को तैयार है क्योंकि ये खाना एक सेक्युलर आउटलेट से है।’
पायल रोहतगी कई बार बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स को भी निशाने पर लेती रही हैं। इससे पहले उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा पर भड़क उठीं।
पायल ने साक्षी मिश्रा के वीडियो को सोच-समझकर साजिश के तहत उठाया गया कदम बताया था।