सनावद : नए साल में बड़वाह-सनावद क्षेत्र के लोगो को गड्डो भरी सड़क से राहत मिल सकेगी। क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने बुधवार को बड़वाह में इस बड़वाह से धनगांव तक के मार्ग के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। अपने उद्बोधन में सांसद चौहान ने बोला की इंदौर ईच्छापुर मार्ग स्टेट हायवे से नेशनल हायवे के जाने के बाद इसके फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। बलवाड़ा से धनगांव मार्ग के फोरलेन निर्माण के टेंडर जल्द जारी होने वाले है। लेकिन वर्तमान टू लेन मार्ग भी क्षतिग्रस्त है। जिसकी मरम्मत का कार्य आज से ही शुरू हो रहा है जिनमे प्राथमिकता के साथ वहा पहले कार्य प्रारंभ होगा जहा अधिक समस्या है एक तरफ बलवाड़ा से बड़वाह, सनावद बायपास होते हुए धनगांव तक फोरलेन बनेगा। वर्तमान टू लेन मार्ग का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य भी साथ साथ ही हो जाएगा।
बड़वाह, सनावद शहरी क्षेत्र में पैवरीकरण कार्य भी होना है। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री के महत्वकांक्षी जयपुर से हैदराबाद तक बनने वाले राष्ट्रिय इकनोमिक कोरिडोर में इंदौर-ईच्छापुर हायवे के शामिल होने पर उसे आर्थिक व्यापार के दृष्टिकोण से क्षेत्रवासियों के लिए लाभप्रद बताया। बलवाड़ा से इंदौर तक बनने वाले फोरलेन मार्ग के वन विभाग की क्लियरेंस जल्द मिलने एवं निर्माण शुरू होने की उम्मीद जाहिर की है। नेशनल हाईवे के अधिकारी आरआर डारे ने बताया की पहले मरम्मत की जाएगी। इसके बाद सड़क पर पुन: डामरीकरण होगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। पहले सनावद नगर में सड़क के दोनों और पैवरीकरण होगा इसके बाद बड़वाह शहर में किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एंव नगर के समाजसेवी व नागरिकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान व पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सौलंकी ने नगर के समाजसेवी राकेश चौहान जो समय समय पर इस मार्ग के चौड़ीकरण डामरीकरण के लिए आंदोलन ,आवेदन, निवेदन कर ध्यानआकर्ण करवाते रहते थे का माला पहना कर स्वागत किया।
@रशीद जोया