राज्य सरकार के पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाने पर नई दरें आज रात 12:00 बजे से लागू हो गयी हैं। दाम बढ़ने से आम लोगों के जेब पर सीधे तौर पर असर होगा। कोरोना संकट के बीच अब इंधन के लिए उन्हें ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त टैक्स सेस लगाया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक-एक रुपये प्रति लीटर सेस लगाया है।
इस तरीके से सरकार का पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला सेस बढ़कर, पेट्रोल प्रति लीटर 4.50 और डीजल पर बढ़कर 3 रुपये हो गया है। सरकार के इस कदम से हर साल 527 करोड रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सरकार ने ऐसे समय पर पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाया है जब हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में पेट्रोलियम कंपनी इजाफा कर रही है। बीते 5 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम करीब सवा दो रुपये तक बढ़ चुके हैं।
पेट्रोल और डीजल बीते 24 घंटों में प्रति लीटर 40 पैसे महंगे होकर ₹80 98 पैसे हुआ है। जबकि डीजल बीते 24 घंटों में 56 पैसे बढ़कर ₹71.54 पैसे तक जा पहुंचा है। पेट्रोल और डीजल पर एक रुपये का सेस लगने के बाद अब पेट्रोल ₹81.98 पैसे और डीजल ₹72.54 पैसे प्रति लीटर होगा।
बीते 5 दिनों की बात करें दो लगभग हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। आंकड़ों से समझें पेट्रोल और डीजल के बीते 5 दिनों में कितना इजाफा हुआ है।
8 जून को पेट्रोल 78 रुपय 80 पैसे,डीजल ₹69.42 पैसे
9 जून पेट्रोल ₹79.36 पैसे, डीजल ₹69.98 पैसे
10 जून पेट्रोल ₹79.78 पैसे, डीजल ₹70.41 पैसे
11 जून पेट्रोल ₹80.40 पैसे, डीजल ₹70.98 पैसे
12 जून पेट्रोल ₹80.98 पैसे, डीजल ₹71.54 हुआ है
इस तरीके से पेट्रोल के दाम में बीते 5 दिनों में ₹2.18 पैसे की वृद्धि हुई है। तो वहीं डीजल के रेट में ₹2.12 पैसे का इजाफा हुआ है। लेकिन अब राज्य सरकार का पेट्रोल और डीजल पर ₹1 का अतिरिक्त टैक्स लगाए जाने पर पेट्रोल और डीजल ₹1 महंगा हो जाएगा।
राज्य सरकार के पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाने पर नई दरें आज रात 12:00 बजे से लागू हो गयी हैं। दाम बढ़ने से आम लोगों के जेब पर सीधे तौर पर असर होगा। कोरोना संकट के बीच अब इंधन के लिए उन्हें ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।