नई दिल्ली : देश में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गई। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 100.07 रुपए पर पहुंच गया है। globalpetrolprices.com के अनुसार पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल इससे आधी कीमत (51.14 रुपए प्रति लीटर) में बिक रहा है। दूसरी तरफ चीन में यह 74.74 रुपए लीटर है।
दुनिया में पेट्रोल का औसत भाव 78.65 रुपए/लीटर
भारतीय रुपए के हिसाब से दुनिया में पेट्रोल की प्रति लीटर औसत कीमत 78.65 रुपए है। भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल 83.19 रुपए लीटर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में हैं। दिल्ली में इसकी कीमत 89.54 रुपए लीटर है, यानी भारत में दुनिया के औसत भाव से भी पेट्रोल महंगा है।