विदेशों में भारतीय प्रवासियों के खिलाफ घृणा अपराधों की रिपोर्ट में वृद्धि हुई है। ताजा मामला मनीला से सामने आया है जहां भारतीय कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह गिंद्रू की हत्या कर दी गई है। हमलावरों की पहचान नहीं की जा सकी है। Indian Kabaddi Coach Murder: फिलीपींस (Philippines) की राजधानी मनीला (Manila) में मंगलवार को भारतीय कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह गिंद्रू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब (Punjab) के मोगा जिला निवासी गुरप्रीत चार वर्ष पहले रोजगार के सिलसिले में फिलीपींस गए थे। मंगलवार को जब वह काम से लौटे, तब अज्ञात हमलावर उनके घर में घुस गए और उनके सिर में गोली मार कर जान ले ली।
नहीं हुई हमलावरों की पहचान
स्थानीय मीडिया ने मनीला पुलिस के हवाले से बताया कि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं की जा सकी है। यह भी पता चल नहीं पाया है कि हमलावरों ने गुरप्रीत की जान क्यों ली। विदेश में रह रहे भारतीयों पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं।
हिंसा के शिकार हुए हैं भारतीय
एक अन्य घटना में कनाडा के ओंटारियो में पंजाब के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मोहित शर्मा (28) एक सुनसान जगह पर कार की पिछली सीट पर मृत पाया गया। विशेष रूप से, विदेशों में भारतीय प्रवासियों के खिलाफ घृणा अपराधों की रिपोर्ट में वृद्धि हुई है। कनाडा के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका में भी भारतीय समुदाय के लोग हिंसा के शिकार हुए हैं।