नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई माह के अंतिम रविवार यानी आज 32वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये 11 बजे देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ की बात की शुरुआत मस्लिम भाइयों के पवित्र माह रमजान के शुरू होने की शुभकामनाओं के साथ की। मन की बात का यह संस्करण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पीएम मोदी की बड़ी बातें
- – रमजान का पवित्र महीना शांति, एकता को बढ़ावा देने में सहायक होगा
- – 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस
- – 5 जून का प्रकृति के साथ जुड़ने का वैश्विक अभियान, हमारा स्वयं का भी अभियान बनना चाहिए
- – हमारे यहां कहा गया है- माता भूमिः पुत्रो अहम् पृथिव्याः अर्थात् जो शुद्धता है, वह हमारी पृथ्वी के कारण है
- – बारिश के मौसम में वृक्षारोपण को बढ़ावा दें
- – मैं बहुत खुश हूं कि हमारी युवा पीढ़ी देश के इतिहास और स्वतंत्रता संग्रामों के बारे में रुचि ले रही है
- – योग दिवस को लेकर विश्व के सभी नेताओं को चिट्ठी लिखी
- – योग के द्वारा विश्व को एक सूत्र में हम जोड़ चुके हैं। जैसे योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को जोड़ता है, वैसे ही आज योग विश्व को जोड़ रहा है
- – योग दिवस पर 3 पीढ़ी की योग करती तस्वीर मुझे भेजें
- – सरकार ने राज्य सरकारों के सहयोग से जनप्रतिनिधियों की मदद द्वारा कूड़ा प्रबंधन का महत्वपूर्ण अभियान छेड़ना तय किया है
- – विश्व पर्यावरण दिवस पर देश के 4 हज़ार नगरों में सॉलिड व लिक्विड वेस्ट को कलेक्ट करने के लिए हरे व नीले रंग के कूड़ेदान उपलब्ध होंगे
- – सूखा कचरा नीले और गीला कचरा हरे कूड़ेदान में डालें
- – सरकार के 3 साल पूरे होने पर आलोचना का स्वागत।
आज पीएम के कार्यक्रम में एक और बात खास है और वह है दूरदर्शन पर जो प्रसारण हो रहा है, उसमें संस्कृत सबटाइटल्स भी दिखाए जा रहे हैं। दूरदर्शन की डीजी सुप्रीया साहू ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
इसके अलावा इस कार्यक्रम को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में गरीब लोगों के साथ रेडियो पर सुन रहे हैं। वहीं भाजपा गुजरात के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर पीएम मोदी के ‘मन की बात’ सुन रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार के तीन साल पूरे हुए हैं, ऐसे में सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा भी पीएम मोदी के संबोधन में सुनने को मिल सकता है।
मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर 26 मई को मन की बात को किताब के रूप में लॉन्च किया गया। ‘मन की बात : ए सोशल रिवोल्युशन ऑन रेडियो’ और ‘मार्चिंग विद ए बिलियन- एनालाइजिंग नरेन्द्र मोदी गवर्नमेंट एट मिडटर्म’ के नाम राष्ट्रपति भवन में दो किताबों का अनावरण किया गया। इन दोनों किताबों की पहली प्रति राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपी गई।
बता दें कि पिछले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वीआईपी संस्कृति की जगह ‘ईपीआई’ Every Person important संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा खा कि लाल बत्ती का चलन पूरी तरह से खत्म होना चाहिए। इस प्रभाव को गाड़ियों से ही नहीं दिमाग से भी उतरना चाहिए।