बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने इंदौर की घटना पर जबरदस्त नाराजगी जताई है।
कैलाश विजयवर्गीय के बल्लामार बेटे आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस तरह की चीजें हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दिन-रात इसलिए मेहनत नहीं कर रहे कि ऐसी हरकत की जाए। पीएम ने कहा कि किसी का बेटा होने का ये मतलब नहीं कि मनमानी की छूट होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि जेल छूटने के बाद आकाश के स्वागत में जो लोग गए थे, उनको बाहर किया जाए, पूरी यूनिट भंग की जाए।
मामला 26 जून का है जिसमें इंदौर नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र टीम सहित एक जर्जर मकान को गिराने के लिए पहुंचे थे।
स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना अपने विधायक आकाश विजयवर्गीय को दे दी तो आकाश अपने समर्थकों को लेकर वहां पहुंचे और निगम के अधिकारी को बिना कार्रवाई के जाने को कहा, लेकिन अधिकारी ने अपना काम जारी रखा।
इस घटना का एक वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें आकाश निगम के अधिकारी को क्रिकेट के बल्ले से पीटते हुए दिखाई देते नजर आए।
इस घटना के बाद आकाश को पुलिस हिरास में भेजा गया था और करीब 4 दिन बाद उनको जमानत मिल पायी थी।
हालांकि जमानत पर जब आकाश बाहर आए तो उनके कई समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और हवा में फायरिंग भी की।
अब प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में भारी नाराजगी जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा कि किसी का बेटा होने का ये मतलब नहीं कि मनमानी की छूट होगी।