नई दिल्ली: भाजपा की संसदीय दल की बैठक सोमवार को दिल्ली में हुई। एनडीए की बैठक के बद इस बैठक में पीएम मोदी ने अपने सांसदों को हनुमान जयंती पर नसीहत दते हुए कहा कि जैसे हनुमान संजीवनी लेने चले गए थे वैसे ही वो भी बिना कहे काम में लग जाएं।
खबरों के अनुसार पीएम ने कहा कि सभी मंत्री और सांसद सरकार के काम को जनता तक ले जाएं। सभी सांसद हनुमान की भूमिका में जाएं, जैसे हनुमान ने कभी कुछ लिया नहीं बल्कि सिर्फ दिया वैसे ही जनता के बीच जाएं और उसे देने का काम करें।
मोदी ने बैठक में सांसदों से कहा कि आप किसी तरह के निर्देश का इंतजार न करें, खुद अपने काम में लग जाएं। जिस तरह लक्ष्मण के मूर्छित होने पर भगवान राम के निर्देश के बगैर हनुमान संजीवनी बूटी लेने चले गए थे, ठीक उसी तरह आप सबको भी निर्देश का इंतजार किए बगैर अपने काम में लग जाना चाहिए और जनता के काम में लग जाना चाहिए। अगर पीएम की जयकार हो रही तो सांसदों की क्यों नहीं।