मनीला : फिलीपींस की राजधानी मनीला में आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉस बनोस में बने इंटरनेशनल राइस रिसर्ट इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राइस रीजिलिंट राइस फिल्ड का उद्घाटन भी किया।
इससे पहले पीएम ने आसियान समिट के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। उद्घाटन कार्यक्रम में कलाकारों ने रामायण की प्रस्तुति भी दी। इस सम्मेलन में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा फिलीपींस के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आसियान की बिजनेस और इन्वेस्टमेंच समिट को भी संबोधित करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 50वें आसियान सम्मेलन में भाग लेने रविवार को तीन दिनी यात्रा पर फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचे। 36 साल बाद किसी भारतीय पीएम ने फिलीपींस की यात्रा की है। उनके पहले 1981 में इंदिरा गांधी मनीला आई थीं। मोदी 15वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।