नई दिल्लीः प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। वह खुद कई मौकों पर सफाई करते हुए दिखाई दे जाते हैं। शनिवार को उनकी साफ-सफाई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह खुद समुद्र तट पर पड़े कूड़े को उठा रहे हैं। इसका वीडिया प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।
प्रधानमंत्री समुद्र तट पर सुबह की सैर करने के लिए पहुंचे थे। जहां कचरा दिखाई देने पर वह खुद इसकी सफाई में जुट गए। वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘आज सुबह ममल्लापुरम (महाबलीपुरम) के समुद्र तट पर साफ-सफाई की। यह काम 30 मिनट तक किया। एकत्र किए कचरे को मैंने जयराज को सौंपा जो होटल स्टाफ का हिस्सा है। इस बात को सुनिश्चित करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ-सुधरे रहेंगे। यह सुनिश्चित करते हैं कि हम स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेंगे।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक मुलाकात करने के लिए महाबलीपुरम पहुंचे हैं। जिनपिंग दो दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं। शुक्रवार शाम को दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई। रात्रिभोज पर दोनों नेताओं ने करीब ढाई घंटे तक चर्चा की। बैठक में आतंकवाद, कट्टरपंथ, व्यापारिक संतुलन पर बात हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने शी जिनपिंग का स्वागत तमिलनाडु की पारपंरिक वेशभूषा ‘वेष्टि’ (धोती), सफेद कमीज और अंगवस्त्रम पहनकर किया। इसके बाद मोदी ने शी को इस प्राचीन शहर की विश्व प्रसिद्ध धरोहरों ‘अर्जुन तपस्या स्मारक’, ‘नवनीत पिंड’ (कृष्णा बटर बॉल), ‘पंच रथ’ और ‘शोर मंदिर’ के दर्शन कराए।