नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। रवाना होने से पहले पीएम ने कहा कि उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में मजबूती आएगी और भारत में होने वाले निवेश में भी बढ़ोतरी होगी। वह लंदन के वेम्बले स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित भी करेंगे।
इसकी तैयारियों को वहां पर अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीएम के संबोधन से पहले वहां पर कनिका कपूर और जय स्टेज पर अपनी परफोर्मेंस देंगे। यहां पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड केमरून भी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
वेम्बले में पीएम के संबोधन कार्यक्रम की तैयारी में जुटे मनोज लाडवा का मानना है कि बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरणों और चुनावी नतीजों का प्रभाव भारतीय राजनीति पर जरूर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद पीएम मोदी का ग्रांड वेलकम किया जाएगा।
इतना ही नहीं पीएम मोदी के आगमन से पहले ही यहां के गार्मेंट शोरूम में मोदी स्टाइल की जैकेट की बिक्री शुरू कर दी है।