यरूशलम : इजराइल यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन इजराइल के राष्ट्रपति यूर्वेन रिवलिन से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों की दोस्ती के लिए नया मंत्र देते हुए कहा कि आई फॉर आई, यानि इंडिया इजराइल के लिए और इजराइल इंडिया के लिए। पीएम ने इस बीच राष्ट्रपति रिवलिन की भारत यात्रा को भी याद किया।
वहीं राष्ट्रपति रिवलिन ने कहा कि उनकी भारत यात्रा बेहद यादगार थी और वो इसे कभी भूल नहीं सकते।
पीएम इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे और दोनो के बीच वार्ता के दौरान कई समझौते होने की संभवना है। इनमें डेवलपमेंट, साइंस, तकनीक और स्पेस प्रमुख हैं।
इसके बाद मोदी मुंबई में हुए 26/11 के हमले में बाल-बाल बचे बेबी मोशे से भी मुलाकात करेंगे। मोशे के माता-पिता लिविका और गवराइल समेत 8 लोगों की इस हमले में आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
उस समय छोटा सा बच्चा रहा मोशे अब 10 साल को हो चुका है और अपने नाना-नानी के साथ रहता है। मोशे को हमले के वक्त सैंड्र सैमुअल्स ने बचाया था और अब वो भी इजराइल में रहती हैं।