नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले महीनों में भी कोरोनो वायरस का प्रभाव दिखाई देगा, मास्क और फेस कवर हमारे जीवन का हिस्सा होंगे।
प्रधानमंत्री ने बताया कि लॉकडाउन देश में पिछले 1-डेढ़ महीने में हजारों लोगों की जान बचाने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या कई देशों की संयुक्त जनसंख्या के बराबर है।
पीएम ने कहा कि मार्च की शुरुआत में भारत की स्थिति कई देशों के समान थी हालांकि समय पर किए गए उपायों के कारण भारत कई लोगों को बचाने में सक्षम रहा है। उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा अधिक है इसलिए निरंतर सतर्कता सर्वोपरि है।
इधर कांग्रेस नेता ARचौधरी ने कहा कि COVID19 से लड़ने के लिए केंद्र,राज्य सरकार और डॉक्टरों ने अच्छा काम किया है।जब हम अमेरिका और यूरोप को देखते हैं तब पता चलता हैं कि हम उनसे बहुत आगे हैं।अगर हमCOVIDसे लड़ने के लिए ऐसे ही ठोस कदम उठाते रहे तो आने वाले दिनों में भारत एक मॉडल देश के रूप में उभरने की संभावना हैं।