नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास से देश का विकास होगा। पीएम मोदी ने कहा कि विकास हमारा मूलमंत्र और मकसद है। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास में नई टीम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को शपथ लेने के बाद बधाई दी।
बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यराज ने शपथ ली साथ ही बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी और लखनऊ सेंट्रल से विधायक स्वाति सिंह को मंत्री पद दिया गया है। हालांकि, राजनाथ के बेटे पंकज सिंह को जगह नहीं दी गई है।
ये है योगी की कैबिनेट
– सरकार में कुल 46 मंत्री
– 2 डिप्टी सीएम
– 22 कैबिनेट मंत्री
– 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
-13 राज्य मंत्री
किसी मुस्लिम को नहीं दिया टिकट पर बनाया मंत्री
बीजेपी ने विधानसभा की 403 सीटों में एक भी टिकट किसी मुस्लिम शख्स को नहीं दिया। पर योगी की कैबिनेट में बीजेपी ने एक मुस्लिम चेहरा शामिल किया है। भाजपा प्रवक्ता मोहसीन रजा को मिनिस्टर बनाया गया है। [एजेंसी]