नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में वे यहां आना चाहते थे, लेकिन नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि देश से गरीबी दूर करना है तो सबसे बड़े राज्य की गरीबी दूर करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा…
> यूपी का विकास हमारी पहली प्राथमिकता।
> यूपी में गरीबों की भलाई करनी है इसलिए यहां से सांसद बना।
> विकास हमारी प्राथमिकता। इससे सारी समस्या दूर करना होगा।
> विकास होगा तो रोजगार आएगा।
> मेरी सरकार हर गांव में बिजली पहुंचाने का काम कर रही है।
> 2009 के बाद मुरादाबाद आया हूं।
> घोषणा करने वाली आपने सरकार बहुत देखी। अब हिसाब देने वाली सरकार देखिए।
> जनता ही मेरा नेता। जनता ही मेरा हाईकमान। जनता ही मेरे लिए सबकुछ।
> जिस मुरादाबाद के पीतल की चमक दुनिया
> सिर्फ अपना विकास करना हो तो राज्य का विकास नहीं हो सकता।
> बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था, लेकिन देश के आधे से अधिक गरीब को बैंक के दरवाजे पर जाने का मौका नहीं मिला।
> मैंने सबसे पहले गरीबों का बैंक में खाता खुलवाया।
> देश की पाई-पाई में जनता का हक।
> बैंक के बाहर ईमानदार खड़े हैं।
> आज कुछ लोग खाते में पैसा रखने के लिए गरीबों के पैर पकड़ रहे हैं।
>जनधन खाते में जो पैसा डाला जाएगा, वह गरीबों का हो जाएगा।
> जनधन खाते में डाला गया पैसा खर्च मत करना।
>70 साल से कतार लगवाने वाले आज कतार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
> आपकी तपस्या बेकार नहीं जाएगी।
> कतार से मुक्ति के लिए आखिरी कतार।
> मोबाइल में ही आपका बैंक है।
> जनधन से पैसा खपाने की कोशिश हो रही है।
> आज् आपका मोबाईल बटुआ बन गया है।
> देश में 40 करोड़ स्मार्टफोन हैं, कम से कम 40 करोड़ लोग तो स्मार्ट बैंकिंग से जुड़े।