नई दिल्लीः केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर लगातार 25वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है। कड़ाके की ठंड भी उनके मकसद को डिगा नहीं पा रही है। वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साफ किया है कि कानून उनके हित में हैं और इससे उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। एमएसपी पहले की तरह जारी रहेगी। इसी बीच रविवार को प्रधानमंत्री अचानक दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी। उनका यह कदम इसलिए अहम है क्योंकि कृषि कानूनों का विरोध करने वाले ज्यादातर किसान पंजाब से हैं।
गुरुद्वारा रकाब गंज पहुंचे पीएम मोदी
रविवार सुबह अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया। यहां उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आज गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस है।
बोले, श्री गुरु तेग बहादुर जी की दयालुता से प्रेरित हूं
गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज सुबह, मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। मुझे यहां आकर बेहद धन्य महसूस हुआ। मैं, दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह, श्री गुरु तेग बहादुर जी की दयालुता से बहुत प्रेरित हूं।’
पीएम मोदी ने जारी की किताब
मोदी सरकार ने सिख समुदाय के साथ अपने बेहतर संबंधों की जानकारी देते हुए एक किताब भी जारी की। इसका शीर्षक ‘प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार का सिखों के साथ विशेष संबंध’ है। किताब में यह जताने की कोशिश की गई है कि मोदी सरकार का सिखों से कितना गहरा नाता रहा है। तस्वीरों से भरी इस किताब के पहले अध्याय में प्रधानमंत्री के एक महत्वपूर्ण फैसले का जिक्र है। इसमें बताया गया है कि दशकों से लटकी पड़ी दरबार साहिब एफसीआई की मांग सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री ने पूरी की।
अपने एक दिन के गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिख समुदाय के किसानों से बात की। सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने ना केवल केंद्र की योजनाओं का जिक्र किया, बल्कि किसान आंदोलन से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहा है।
सरकार ने जारी की ‘अन्नदाता के हितों को समर्पित मोदी सरकार’ बुकलेट
कृषि कानूनों के बारे में किसानों को सरलता से समझाने के लिए मोदी सरकार ने शनिवार को एक बुकलेट तैयार की है। इसे देशभर के किसानों में बांटा जाएगा। बुकलेट में किसानों को अन्नदाता बताया गया है। बुकलेट का नाम है- ‘अन्नदाता के हितों को समर्पित मोदी सरकार’। बुकलेट को हिंदी के अलावा अंग्रेजी में भी छापा गया है। अंग्रेजी में इसका नाम है- ‘Putting Farmers First’। लगभग सौ पृष्ठों की इस बुकलेट में विस्तार से बताया गया है कि नए कृषि कानूनों से किसानों को किस तरह का फायदा मिलेगा।
This morning, I prayed at the historic Gurudwara Rakab Ganj Sahib, where the pious body of Sri Guru Teg Bahadur Ji was cremated. I felt extremely blessed. I, like millions around the world, am deeply inspired by the kindnesses of Sri Guru Teg Bahadur Ji. pic.twitter.com/ECveWV9JjR
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2020
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को लिखा पत्र
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को किसान भाइयों और बहनों के नाम एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने किसानों की चिंताएं दूर करने के साथ ही विपक्ष का मोहरा न बनने की सलाह भी दी। तोमर ने पत्र में कहा है कि किसान भाइयों को इस कानून को लेकर भ्रम है, जिसे दूर करना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को गुमराह करने, उनमें भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है। हमारे किसाना भाइयों और बहनों में कृषि कानून को लेकर जो भ्रम हैं, उन्हें दूर करना हमारा कर्तव्य है।
हम सिर झुकाकर, हाथ जोड़कर हर मुद्दे पर किसानों से बात करने को तैयार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश के किसानों को संबोधित किया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो काम 25 साल पहले होने थे, वो आज करने पड़ रहे हैं। किसानों की उन मांगों को पूरा किया गया है, जिन्हें बरसों से रोका गया था। उन्होंने कहा कि आप मुझे क्रेडिट मत दो, मैं केवल किसानों का भला चाहता हूं। किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर वार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि अब भी किसी को आशंका है, तो हम सिर झुकाकर-हाथ जोड़कर हर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार हैं।