डिंडोरी: डिंडोरी जिले के नये पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने डिंडोरी जिले की कमान लेने के बाद क्राइम मीटिंग में सभी थाना और चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया कि फरार वारंटियों को जल्द ही पकड़ा जाये।
गाड़ासरई थाना के अपराध क्रमांक 276/17 धारा 363 366 क 342 376 झ 506 आइपीसी 4,6 पास्को एक्ट के फ़रार आरोपी विन्देश उर्फ लालू पिता राजकुमार मरावी उम्र 20 वर्ष निवासी किकरातालब की तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी भगत सिंह गौठरिया के निर्देशन में गाड़ासरई थानाप्रभारी हरिशंकर तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर फरार आरोपी को गाड़ासरई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना गाड़ासरई से सहा उपनिरीक्षक हेमंत पटेल प्रधान आरक्षक जुबैर अली एव आरक्षक श्याम तिवारी शामिल रहे।
पुलिस ने किया आठ पेटी अंग्रेजी शराब जप्त
डिंडोरी अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चारपानी में पुलिस ने आठ पेटी अंगेजी शराब जब्त किया।ग्राम चारपानी में गॉव के युवाओ द्वारा नशामुक्ति अभियान की रैली निकाली जा रही थी इसी दौरान अमरपुर चौकी प्रभारी को मारुती 800 वाहन जिसमे मार्कर पेन से MP 20 F 5341 लिखा था। चौकी प्रभारी संजय सोनवानी को शंका होने पर उन्होंने वाहन की तलाशी ली। पुलिस को देखकर वाहन चालक गाडी रोककर मौके से फरार हो गया।
चौकी प्रभारी संजय सोनवानी ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमे 5 पेटी बियर तथा 3 पेटी अंग्रेजी शराब अनधिकृत रूप से पायी गयी। पुलिस ने आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही कर पांच पेटी बियर, तीन पेटी अंगेजी शराब के साथ मारुती 800 क्रमांक MP20 F 5341 जब्त कर लिया तथा आरोपी वाहन चालाक की तलाश कर रही है।
कार्यवाही में चौकी प्रभारी संजय सोनवानी प्रधान आरक्षक राजेन्द्र धुर्वे तथा नगर सैनिक श्याम पुरी की भूमिका रही। शराब की कीमत 19780 रु आंकी गयी।
रिपोर्ट @दीपक नामदेव