डिंडौरी: करंजिया थाना अंतर्गत बोन्दर निवासी फूलन राज धुर्वे के घर हुई चोरी में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ चोरी का माल बरामद किया बल्कि चोरी के अन्य और मामलों का भी खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करंजिया थाना के बोन्दर गाँव मे कुछ लड़कों के द्वारा एक पीतल का हड़ा चोरी की गई। जिसकी शिकायत पर करंजिया पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की।
जहा चोरों की खोज बीन के दौरान जानकारी लगी कि आरोपी अमरकंटक तरफ रवाना हुए। जिन्हें पकड़ने टीम गठित की है, अलग अलग टीम गठित कर आरोपियों की धड़ पकड़ में लगाया गया। जिसमे 3 बाल अपराधी तीनो निवासी ग्राम बोन्दर थाना करंजिया को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनसे चोरी की पीतल का हंडा कीमत 6000 रु बरामद किया है।
बाल अपराधियो से पूछताछ में अमरकंटक पेंड्रा छत्तीशगढ़ से सौर ऊर्जा की तीन बड़ी प्लेट चोरी कर अमित उर्फ गोलू निवासी बोन्दर की गाड़ी मारुति वेन में रखकर मनोज पड़वार निवासी उद्धोर थाना बजाग के पास बेचना बताया गया।
तीनो आरोपियों के कब्जे से सौर ऊर्जा की प्लेट एक बैटरी कीमत 40 हजार रु तथा घटना में प्रयुक्त मारुति वेन सहित मशरुका 2 लाख 47 हजार रु जब्त कर मामला कायम किया गया है। अपराधियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
ये रही टीम जिन्होंने किया खुलासा,थाना प्रभारी करंजिया मुकेश पन्द्रे,उप नि राधेश्याम मिश्रा, प्र आर शशांक ,ईश्वर यादव,दिलीप आर,राजेंश पटेल,विजय मशराम, प्रेम प्रकाश शामिल रहे।
@दीपक नामदेव