खंडवा : खंडवा के बंजारी गांव में रविवार को अजब नजरा देखने को मिला। दरअसल गांव के एक कोरोना मरीज को जब कोरेण्टाइन करने स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गई तब पीड़ित परिवार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इन्हें बंधक बनाकर भी रखा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छैगांवमाखन थाना से जब मदद मांगी तब छैगांवमाखन थाने की टीम पर भी परिवार के साथ कुछ ग्रामीणों में भी हमला कर दिया। आक्रोशित पुलिस की टीम ने कोरोना संक्रमित परिवार पर हिंसक हो गई और जमकर लाठी-डंडो से पिटाई करने लगी। पिटाई भी ऐसी की आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया फिर पुलिसकर्मी हिंसक हो गए। हालांकि हम इस तरह की हिंसा का कतई समर्थन नही करते लेकिन पुलिसकर्मियों और आपकी जान बचाने वाले डॉक्टरों पर अगर हमले हों ये कतई उचित नही है। फिलहाल इस घटना के बाद खंडवा एसपी विवेक सिंह ने मारपीट करने वाले परिवार के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छैगांवमाखन थाना प्रभारी गणपत कनेल और एक आरक्षक को लाईन अटैच कर दिया है।