डिंडोरी : डिंडोरी पुलिस अधीक्षक सिमला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के नेतृत्व में जिलाा पुलिस फिटनेस ट्रेनिंग का आयोजन अलग-अलग स्पर्धा में लिया गया जिसमें 15 किलोमीटर रेस, 100 मीटर रेस, लम्बी कूद, ऊंची कुंद, पुसप भाला फेक, गोला फेंक, सुटिग ट्रेकिंग, तैराकी आदि फिटनेस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया पुलिस फिटनेस ट्रेनिंग के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना चौकी से पुलिस जवानों को आदेश कर फिटनेस ट्रेनिंग के लिए बुलवाया गया जिसमें पुलिस जवानों द्वारा प्रतियोगिता में 15 किलोमीटर रेस में प्रथम 47 एस आई रेडियो धीरेन्द्र सिंह द्वितीय आर, 187 रामानंदन रक्षित केंद्र तृतीय आर, 144 यातायात थाना कोदू जोगी एवं आर, 88 विनय वैश्य कन्ट्रोल रूम गोला फेंक प्रथम 103 दीपक कुमार थाना यातायात द्वितीय आर, 79 शिवा पटेल थाना शाहपुर तृतीय आर, 144 कोदू राम जोगी थाना यातायात भाला फेक प्रथम आर, 103 दीपक कुमार थाना यातायात द्वितीय आर 73 प्रवीण अवस्थी थाना। मेंहदवानी तृतीय आर 90 शिवा पटेल थाना शाहपुर 100 मीटर रेस आर, दीपक कुमार थाना यातायात द्वितीय आर, 90 शिवा पटेल थाना शाहपुर तृतीय आर 88 विनय वैश्य कन्ट्रोल रूम ट्र्किग स्पर्धा प्रथम आर, कोदू राम जोगी थाना यातायात द्वितीय आर, 90 शिवा पटेल थाना शाहपुर तृतीय आर, 88 विनय वैश्य कन्ट्रोल रूम ऊंची कुंद प्रथम आर, 103 दीपक कुमार थाना यातायात द्वितीय आर 144 कोदू राम जोगी थाना यातायात तृतीय आर, 88 विनय वैश्य कन्ट्रोल रूम लम्बी कूद प्रथम आर, 103 दीपक कुमार थाना यातायात द्वितीय आर, 88 विनय वैश्य कन्ट्रोल रूम तृतीय आर, 298 पंकज सिंह चौकी विक्रमपुर, सिटप्स प्रथम कोदूराम राम जोगी थाना यातायात द्वितीय आर, 171 अमित पाण्डे थाना बजाग तृतीय आर, 37 कमलेश मरावी थाना शहपुरा। तैराकी 100 मीटर रेस प्रथम आर, 90 शिवा पटेल थाना शाहपुर द्वितीय आर, 282 पंकज प्यासी थाना यातायात तृतीय आर, 144 कोदू राम जोगी थाना यातायात गन फायरिंग शूट में प्रथम आर, 335 विनोद मोहर थाना गाड़ासई द्वितीय आर, 229 बलवीर थाना शहपुरा तृतीय आर, 73 प्रवीण अवस्थी थाना मेंहदवानी रहे।इस शारीरिक दक्षता फिटनेस ट्रेनिंग के सर दौरान चैम्पियनशिप पर आर, 103 दीपक कुमार थाना यातायात ने कब्जा किया इस फिटनेस ट्रेनिंग विशेष सहयोग एस, डी, ओ, पी, ओपी, टाडिया रक्षित निरीक्षित सुरेश अग्निहोत्री डी, एस पी इंस्पेक्टर विनायक नाथ योगी जिला प्र, आरती सौधिया चेतराम अहिरवार कोच टी, सुमन कुमार रहे ।
@दीपक नामदेव