कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को भोपाल आ रहे हैं। वह यहां दो दिन रहेंगे। पहले दिन पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद सिंधिया 13 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रही है।
वहीं, विरोधी उनके पुतले जला रहे हैं और पोस्टर पर कालिख पोत रहे हैं। उधर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज भोपाल में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर रहे हैं। वो दूसरी बार पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। सिंह अभी राज्यसभा सदस्य हैं।
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार शाम को भोपाल पहुंच रहे हैं। वह शाम चार बजे भोपाल पहुंचेंगे और फिर एयरपोर्ट से रैली के साथ बीजेपी दफ्तर जाएंगे। यहां प्रदेश पार्टी के बड़े नेता उनका स्वागत करेंगे।
उसके बाद वह पिता स्व माधवराव सिंधिया सहित श्यामाप्रसाद मुखर्जी और राजमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
बीजेपी की सदस्यता लेते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है।
सिंधिया 13 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वह दोपहर 12.50 पर बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे और तकरीबन 2 बजे विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके बाद दोपहर सवा तीन बजे प्लेन से दिल्ली के रवाना हो जाएंगे।
बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्रैंड वेलकम के लिए तैयार है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने पर दिल्ली से लेकर भोपाल तक उनका स्वागत किया जा रहा है।
बीजेपी और सिंधिया समर्थक उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। पार्टी ने स्वागत में पोस्टर लगाए हैं। इसमें बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ सिंधिया की तस्वीर है।
सिंधिया समर्थकों ने भी पूरे शहर में जगह-जगह महाराज के स्वागत में पोस्टर लगाए हैं। एक पोस्टर तो सीएम हाउस के सामने लगा दिया गया है।
भोपाल में समर्थकों ने पॉलिटेक्निक चौराहे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में पोस्टर लगाए थे। अज्ञात लोगों ने उस पर काली स्याही छिड़क दी है।
इसी तरह कई जगह सिंधिया के पोस्टर फाड़ दिए गए। प्रदेश में कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले भी फूंके।