चुनावों में जीत हासिल करने की होड़ राजनीतिक पार्टियों में इस कदर हावी होने लगी है कि इस पर चिंता खुद चुनाव आयोग ने जताई है। चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने एक कॉन्फ्रेंस में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती हैं।
उनका बयान उस वक्त आया है जब चुनाव आयोग ने कांग्रेस के दो बागी नेताओं का वोट खारिज किया, जिन्होंने गुजरात की ओर राज्यसभा सदस्य के चुनाव में हिस्सा लिया था। दोनों विधायकों की ओर से बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिए जाने में धांधली का आरोप लगा है और इसी के चलते चुनाव आयोग ने ये कदम उठाया है।
ओपी रावत ने हिदायत देते हुए कहा कि लोकतंत्र तभी कामयाब है जब चुनावों में निष्पक्ष और पारदर्शी को अहमियत दी जाए। उन्होंने कहा ये गलत है कि नैतिकता को तार-तार करके चुनाव जीतने के लिए हर कीमत अदा की जाती है।