बेंगलुरू – कर्नाटक के एक छोटे से गांव श्रीरंगपट्टनम की चिक्कनामा नाम की महिला के पास 15 एकड़ जमीन थी। उनका कहना है कि ये जमीन उनके पिता की थी। पिता की मौत के बाद उनकी बेटी ने सारी जमीन मां के नाम पर करने की गुहार लगाई। इसके लिए उसे स्थानीय पंचायत से लेकर राज्य की राजधानी के सभी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े।
बताया जा रहा है कि अपनी मांग को लेकर महिला जिन भी अधिकारियों के पास गई उनमें से कईयों ने भारी रकम रिश्वत के तौर पर मांगी। इस कड़ी में रेवेन्यू विभाग के एक अधिकारी ने उनसे प्रति एकड़ आठ हजार रुपए मांगे।
आर्थिक तंगी में जी रही चिक्कनामा को अपनी ही जमीन के लिए अपनी एक किडनी बेचनी पड़ी ताकि जमीन के दस्तावेजों को ठीक किया जा सके। मामला सामने आने के बाद कर्नाटक लोकायुक्त ने इसका संज्ञान लिया और उस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।
अधिकारी को सस्पेंड तो कर दिया गया, लेकिन महिला ने अपनी किडनी तो खोई ही और साथ में जमीन अभी तक कानूनी पचड़ों में फंसी हुई है। – एजेंसी