खंडवा : हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा देश हो या विदेश सभी जगह किसी बात को लेकर चर्चाओं का दौर बना हुआ है। मध्य प्रदेश के खंडवा में भी हिजाब के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है “तुम नकाब में रहो दुनिया औकात में रहेगी”। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने कुछ क्षेत्र विशेष में लगाए हैं।
कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब मध्य प्रदेश में बढ़ने लगा है। हिजाब के समर्थन में खंडवा के कुछ क्षेत्रों में पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर मप्र अल्पसंख्यक विकास कमिटी द्वारा खंडवा के कुछ स्थानों पर हिजाब पहनने की अपील वाले पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। इन पोस्टर बैनर पर लिखा है “तुम नकाब में रहो दुनिया औकात में रहेगी” इस तरह के स्लोगन लिखे पोस्टर शहर के गुलशन नगर क्षेत्र में लगाए गए हैं। शहर में इस तरह के बैनर पोस्टर लगाने को लेकर अल्पसंख्यक विकास कमिटी के जिला अध्यक्ष अशफ़ाक सीगड़ ने कहा कि हमारा उद्देश्य हिजाब के लिए मुस्लिम महिलाओं को प्रेरित करना है। हिजाब हमारी संस्कृति का हिस्सा है। भारत की संस्कृति भी नकाब और घुंघट की है, भारत विदेश में इसी सादगी में सुंदरता के रूप से पहचाना जाता है। पोस्टर बैनर लगाने का मकसद मुस्लिम महिलाओं को हिजाब के लिए प्रेरित करना है।
पोस्टर में क्या है अपील
अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिलाध्यक्ष अशफाक सिगड़ ने बताया कि उन्होंने पोस्टर में मुस्लिम महिलाओं को हिजाब के लिए प्रेरित करने के लिए इस तरह के पोस्टर लगाए हैं । जिस पर उन्होंने स्लोगन लिखा है “तुम नकाब में रहो दुनिया औकात में रहेगी”, “दिन सिखाओ बेटी बचाओ” और “हर कीमती चीज पर्दे में होती है लेकिन कूड़ा खुले में होता है”। इस तरह के स्लोगन बैनर पर लिखकर हिजाब को अपनाने की अपील की गई है
कब लगे बैनर
अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला अध्यक्ष अशफाक सिंघाड़ ने बताया कि हिजाब से जुड़े पोस्टर लगभग 2 माह पूर्व से अलग-अलग क्षेत्रों में लगे हुए हैं। वर्तमान में हिजाब विवाद के तूल पकड़ने पर लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ है ।हमारी भी यही कोशिश है कि लोग खासकर मुस्लिम महिलाएं हिजाब को अपनाएं इसीलिए यह एक अपील की गई है। इस अपील का कतई मतलब यह नहीं कि हम दबाव बना रहे हैं बल्कि हम निवेदन कर रहे हैं कि अगर इसे अपनाया जाता है तो इससे हमारी संस्कृति की रक्षा होगी।