अमेठी : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे पर पोस्टर वार शुरू हो गया है।
अमेठी में कई जगहों पर ‘गुजराती ईरानी वापस जाओ’ लिखे पोस्टर लगाए गए हैं।
इन पोस्टरों में गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले का जिक्र करते हुए कहा गया है कि ‘आपके राज्य गुजरात में उत्तर भारतीयों पर लगातार अत्याचार हो रहा है, जब आप उनके साथ नही हैं तो आप उत्तर भारत (अमेठी) में आने की हकदार नहीं हैं।’
ये पोस्टर समाजवादी पार्टी छात्रसभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव की तरफ से लगाए गए हैं।
सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंच रही हैं। उनके साथ यूपी के डिप्टी सीएम सहित छह मंत्री मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम में रोजगार मेले के साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास व निंबोली प्रोजेक्ट के तहत 75 स्पेलरों का वितरण होगा। 1,492 दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिए जाएंगे।
जिला प्रशासन की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय को कार्यक्रम स्थल के रूप में चयनित किया गया है।
कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री विजय सांपला, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, सिंचाई मंत्री बलबीर सिंह औलख, जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा व राज्य मंत्री सुरेश पासी शामिल होंगे।