PPF Investment: इस सरकारी स्कीम में करें SIP की तरह निवेश, मैच्योरिटी पर पाएं 41 लाख
PPF Investment: छोटी बचत योजनाएं एक सुरक्षित निवेश विकल्प प्रदान करती हैं। जहां पैसे खोने का डर नहीं होता है। साथ ही गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। इसमें एक विकल्प है, जहां आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP की तरह हर महीने निवेश कर सकते हैं। इस योजना का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है। जिसे पोस्ट ऑफिस की किसी भी शाखा से शुरू किया जा सकता है। यह कई अन्य छोटी बचतों की तुलना में अधिक ब्याज प्रदान करता है।
निवेश की लिमिट
इस स्कीम में एक वित्तीय साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश करने की सुविधा है। वहीं न्यूनतम 500 रुपये का निवेश जरूरी है। अगर आप मासिक आधार पर अधिकतम सीमा को पूरा करना चाहते हैं, तो आपको हर महीने 12,500 रुपये का निवेश करना होगा।
कितना मिल रहा ब्याज?
सार्वजनिक भविष्य निधि एक लोकप्रिय विकल्प है। खासकर उन लोगों के लिए जो लंबी अवधि के निवेश की योजना बना रहे हैं। यग 15 साल की परिवक्वता अवधि के साथ लंबी अवधि के निवेश को प्रोत्साहित करता है। साथ ही यदि आप इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है। फिलहाल सालाना ब्याज दर 7.1 फीसदी है।
कितना मिलेगा पैसा?
प्रति महीने निवेश- 12,500 रुपये
ब्याज दर- 7.1% प्रति साल
परिपक्वता – 15 साल
परिपक्वता पर प्राप्त राशि – 40,68,209 रुपये
कुल निवेश- 22,50,00 रुपये
ब्याज लाभ- 18,18,208 रुपये
टैक्स छूट पर मिलेगा लाभ
पीपीएफ योजना के तहत जमा राशि पर धारा 80सी के तहत टैक्स लाभ मिलता है। पीपीएफ खाते में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। पीपीएफ जमा पर अर्जित ब्याज और परिपक्वता राशि कर मुक्त है।