नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुई दर्दनाक घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम मीर के बयान लगातार जारी हैं।
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा गुलाम मीर पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू बार एसोसिएशन चीफ जीएन आजाद के पोलिंग एजेंट थे, आजाद के पास क्या कोई जिम्मेदारी नहीं है? उन्हें देश से माफी मांगना चाहिए।
जावड़ेकर ने कहा कि कल उन्होंने एक चैनल पर देखा कि रामनवमी पर कुछ लोग भगवा कपड़ों में तलवार के साथ दिल्ली मस्जिद के बाहर जमा हुए थे और उन्होंने भड़काऊ नारे लगाए। बाद में पता लगा कि ये लोग आम आदमी पार्टी से थे। माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
Yesterday I saw on a channel that on Sri Ram Navmi some saffron clad ppl gathered outside a Delhi Mosque with swords&raised inciting slogans,later it was revealed that they belonged to AAP. It is a clear attempt to vitiate atmosphere: Prakash Javadekar, Union Minister pic.twitter.com/PIKxN6zJNH
— ANI (@ANI) April 15, 2018
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता गुलाम मीर ने कठुआ केस पर कहा था कि इस घटना के असली आरोपी बाहर हैं और उन्हें बचाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि जिन पर आरोप लगे हैं, वह भी निर्दोष नहीं हैं।
Our 2 ministers resigned,but Congress state chief Ghulam Mir said the same so why no action against him by Rahul ji?Jammu Bar Association chief was polling agent of GN Azad. Azad ji has no responsibility? He should apologize to nation: Prakash Javadekar,Union Minister #KathuaCase pic.twitter.com/Eh5SpQGsUj
— ANI (@ANI) April 15, 2018