प्रशांत भूषण ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि ऐसा करना उनकी अपनी अंतरात्म और उस सर्वोच्च संस्थान की अवमानना होगी, जिसमें उनका विश्वास है।
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि ऐसा करना उनकी अपनी अंतरात्म और उस सर्वोच्च संस्थान की अवमानना होगी, जिसमें उनका विश्वास है।
उन्होंने आज अदालत में अपने खिलाफ दर्ज अवमानना केस में पूरक जवाब दायर किया है और इसी में ये बातें कही हैं। उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि उनका मानना है कि सुप्रीम कोर्ट मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए उम्मीद की आखिरी किरण है।
गौरतलब है कि सर्वोच्च अदालत ने उन्हें उनके विवादास्पद ट्वीट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्हें अदालत के अवमानना का दोषी पाया था और उन्हें सजा सुनाने से पहले अपने लिखित बयान पर फिर से विचार करने का वक्त दिया था।